मनोहरपुर अग्रवाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रविवार देर रात्रि अग्रवाल समाज की बैठक समाज अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल ने किया अध्यक्षता में आयोजित की गई। सुभाष मित्तल ने बताया कि इसमें आगामी 26 सितंबर को मनाई जाने वाली अग्रसेन जयंती पर चर्चा की गई। अग्रसेन जयंती के दिन मौजूदा अध्यक्ष शंकरलाल मित्तल की अध्यक्षता से नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग समाज बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। 90% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे। वही आईआईटी, नीट, सीए, सरकारी नौकरी में चयनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
अग्रसेन जयंती के अवसर पर शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित गंगा विहार कॉलोनी से अग्रवाल धर्मशाला तक निकाली जायेगी । शोभायात्रा शाम को निकाली जाएगी। रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी। सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी।