कलेक्टर मोदी के प्रयास से 5 बच्चों का होगा ईलाज

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी के प्रयास से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच में पाए गए जन्मजात विकृतियों से ग्रसित कटे होंठ व कटे तालू वाले पांच बच्चों का नि:शुल्क उपचार जयपुर स्थित अभिषेक चिकित्सालय में होगा। इसके लिये गुरुवार को बच्चों को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जयपुर के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ.संजीव शर्मा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.सुरेश चौधरी, डॉ.सोनिया छाबड़ा, फिजियोथेरेपिस्ट शांतिलाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।