वडोदरा के चित्रकार की प्रदर्शनी ’’परिक्रमा’’ 2 अक्टूबर से

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी एवं आकृति कला संस्थान के सहयोग से वडोदरा के छाया चित्रकार धर्मेश राजपूत की एकल फोटोग्राफी की प्रदर्शनी ’’परिक्रमा’’ का आयोजन स्थानीय आकृति आर्ट गैलेरी में 2 अक्टूबर 2022 से आयोजित होगा। जानकारी देते हुए संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी पर आधारित कार्यशाला का भी आयोजन होगा, जिसमें धर्मेश राजपूत द्वारा लैंडस्केप फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी पर आधारित तकनीक का ज्ञान देगें।