अमृता हाट का आयोजन का 10 से 14 अक्टूबर 2022 तक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page  

भीलवाडा। जिला कलक्टर सभागार में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अमृता हाट मेले के लिए स्थान का चयन, स्वयं सहायता समुह द्वारा स्टॉल लगाने पर चर्चा, टेन्ट, विद्युत, शौचालय, जल आदि व्यवस्थाओ पर चर्चा, महिलाओं को भोजन व आवास संबंधी व्यवस्थाओ पर चर्चा, मेला स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा, अमृता हाट मेले का प्रचार प्रसार, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम पर चर्चा की गई। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे है। विभाग महिला स्वयं सहायता समूहो के द्वारा निर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादो के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित कराने के लिये प्रतिवर्ष “अमृता हाट“ का आयोजन कर प्रभावी मंच प्रदान करता है। इसमें लगभग 60-70 स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे।

जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक राजकुमारी खोरवाल, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार व अन्य विभागो के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।