तहसीलदार के चार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, शाखा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू, समन्वयक नितीन शर्मा एवं सह समन्वयक भॅंवर खां कायमखानी के नेतृत्व में चित्तौडगढ जिला कलक्टर द्वारा पारित आदेषों के विरोध में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर आषीष मोदी को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन मंे बताया गया कि जिला कलक्टर,चित्तौडगढ़ द्वारा विगत दिनों तहसीलदार डूंगला के पद पर ललित कुमार डिडवानियां, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया। जो कि नियमो के विपरित है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कर्मचारियों के बीच वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर अरविन्द शर्मा, विनीत पटवारी, ललित सेन, निजामुदीन नीलगर, गौरव माथुर, मरजीना बेगम, राकेश मित्तल, चन्द्रसिंह, देवेन्द्र सिंह, आनन्द शर्मा, राकेश शर्मा, रमेश गाड़री, निलीमा गुप्ता, सौरभ कोठारी, विकास शर्मा, नरेश भाटी, लोकेश माली, योगेश जोशी, पंकज लाहोटी, लोकेश माली, वासुदेव मीणा, सुभाष जाखड, देवराज आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।