लायंस क्लब ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव



www.daylife.page

जयपुर। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 e1 के रीजन 3 द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर सेंट्रल पार्क जयपुर में तिरंगा मेरी शान का भव्य आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि प्रांत के प्रांत पाल एमजीएफ लायन रोशन सेठी थे।  साथ ही प्रथम सह प्रांत पाल लायन ओपी गग्गर, कैबिनेट सेक्रेटरी, कैबिनेट ट्रेजर, पूर्व प्रांत पाल लायन आलोक अग्रवाल,लायन सुमेर सिंह, लायन जीएस गर्ग, लायन अंजना जैन, MJF लायन एल सी भारतीय जी के अतिरिक्त सभी रीजन के रीजन चेयरपर्सन, ज़ोन चेर्पर्सॉन, सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव व क्लब मेंबर्स उपस्थित हुए साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य एकता सैनगठिया व जयपुर यूथ के पवन शर्मा भी उपस्थित रही। 

आज के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब आकाशदीप, लायंस क्लब क्वीन, जयपुर डायमंड, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, स्पार्कल, शास्त्री नगर, एंजल रूबी, एंजल पर्ल, मैत्री, भास्कर, हवामहल, आदर्श नगर, जयपुर मेन  के अतिरिक्त जयपुर के अन्य संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। 

इनके अतिरिक्त भ्रष्टाचार उन्मूलन संस्थान, वैश्य महासंघटन, जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी व शिल्पायान प्रशिक्षण संस्थान की श्रीमति लक्ष्मी अशोक, लायन वशिष्ट जी लायन RS मदान, लायन अजय अग्रवाल जी , विद्याधर नगर के अध्यक्ष प्रयाग गोयल, विकाश चौधरी, मोहित चिरानिया, विकास खतोड, मनीष, पंकज पुलसरिया, के सी भार्गव, अनिल बाफ़ना, लायन रोहित जाली, लायन अजय डोगरा, शंकर सिंह खंगारोत, मधुसूदन, रविंद्र माथुर,डॉक्टर लायन श्वेता गुप्ता, लायन अर्चना शर्मा, कमलेश सोनी, उषा भंडारी उपस्थित रहे। 

रीजन 3 के  MJF लायन मीनू भारतीय, लायन सुनील ब्योत्रा, लायंन पवन अग्रवाल, लायन कविता गोधा के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा 

कार्यक्रम की शुरुआत आकाशदीप गर्ल्स स्कूल की बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत व राष्ट्रगान गाकर किया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक मेंबर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मधुर व सुरीली आवाज की धनी लायन प्रीति सक्सेना ने किया। 

जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी की इंटरनेशनल फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट ऐसी छाबड़ा, विनोद शाह प्रेसिडेंट, अरुण कुमार जैन सेक्रेटरी, सी आर गोधा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, मनोज दोषी वाइस प्रेसिडेंट कार्यक्रम में उपस्थित थे। जैन ईयररिंग सोसाइटी के सदस्य प्रमोद द्वारा देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। 

अंत में रीजन 3 की टीम एमजीएफ लायन मीनू भर्तिया Zc लायन,  सुनील ब्योत्रा, लायन पवन अग्रवाल, लायन कविता गोधा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतपाल व उनके टीम को पूर्व प्रांतपाल गण, सभी आरसी, जेड सी सभी क्लबों के अध्यक्ष को जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी को अन्य सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया गया कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से समय निकाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।