www.daylife.page
भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय को श्रेष्ठता की इंडियन इंस्टीट्युशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) रैंकिग 2022 में राजस्थान में छठा स्थान, उतर भारतीय क्षेत्र में 24वां और राष्ट्रीय स्तर के 100 प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में 45वां स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही विश्वविद्यालय को स्ट्रोंग इंडस्ट्री कनेक्ट इन नॉर्थ इंडिया के सम्मान से नवाजा गया। यह जानकारी देते हुए संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मूल्यांकन संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। साथ ही फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (एफडबलूए) की 31 जुलाई 2022 को आयोजित हुई बैठक में भाग लेने के लिये विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया गया। जो गौरव की बात है। यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
जिसमें कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना एवं आईक्यूएसी की निदेशक प्रो. प्रिती मेहता ने भाग लिया था। जिसमें राष्ट्रीय शिक्ष़्ाा निती के तहत शिक्षा का पाठ्यक्रम संचालित करने पर विश्वविद्यालय को पुरूस्कार प्रदान किया गया। जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के महासचिव प्रो. पंकज मित्तल और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. केके अग्रवाल ने दिया। इसके साथ ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विश्वविद्यालय के कला विभाग के डॉ. जोरावर सिंह को पुलिस विषय पर पुस्तक लेखन के लिये पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान प्राप्त करने वाले राजस्थान के एकमात्र शिक्षाविद थें।
साथ ही भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के निदेशक जनरल एनसीसी द्वारा रक्षा राज्य मंत्री पुरस्कार 2022 विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन को दिया गया। वह भी राजस्थान में एकमात्र थे, साथ ही स्थानीय विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट गौतम जोशी ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। यही नहीं खेलकूद के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय की छात्रा तुलसी छीपा ने ड्रॉप रो बॉल में भाग लेकर ऑल इंडिया विश्वविद्यालय टूर्नामेंट जो कि रोहतक हरियाणा में आयोजित हुआ था। उसमें स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के मार्केटिंग हेड अमित जैन सहित कई प्रो. उपस्थित थे।