यूरिया खाद की कालाबाजारी, गोदाम को किया सीज

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के पुर कस्बे स्थित सहकारी कृषि समिति के पदाधिकारियों द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी करने पर किसानो द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को कृषि अधिकारियों की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में मौके से युरिया खाद के सैकड़ों कट्टे बरामद किये। वही स्टाॅक रजिस्टर में इन कट्टो का इंद्राज नही होने के चलते अधिकारियों ने समिति के गोदाम को सीज कर दिया। 

जानकारी के अनुसार पुर के किसानों ने शिकायत की कि कस्बे की सहकारी कृषि समिति के अधिकारियों द्वारा यूरिया खाद के कट्टो के साथ नेनो प्रोडक्ट अनिवार्य रूप से दिया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं मिथिलेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर समिति के रिकाॅर्ड की जांच की। तो उसमें स्टॅाक में मात्र 26 यूरिया के कट्टे दर्शाये गयें। टीम ने जब गोदाम के ताले खुलवाए तो उसमें 100 से भी ज्यादा कट्टे रखे हुए थें। इस पर अधिकारियों ने मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी को शिकायत की जिस पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार रावत एवं मोहम्मद निजाम डायर ने मौके पर पहुंचकर गोदाम को सीज कर रिकॉर्ड को जब्त कर लिया।