समय पर सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त

स्कूल के सामने पड़ी मिट्टी को सरपंच ने उठवाया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचीवाड़ा में स्थित वार्ड नंबर 26 में एक पब्लिक स्कूल के सामने व आम रास्ते पर करीब 2 व 3 माह से कीचड़ जमा हुआ है।आम रास्ता में लोगो की आवाजाही रहती हैं।समय पर सफाई नही होने के कारण व लगातार बरसात होने से कीचड़ युक्त मिट्टी चारो तरफ फेल जाती हैं जिससे कई लोग कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं।वही वार्ड मैं समय पर सफाई नहीं होने से गन्दगी ज्यादा फेल रही हैं।इस दौरान ग्रामीण सफाई प्रभारी के सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही करने पर भी नाराजगी जाहिर की है।

इस दौरान  स्कूल संस्थापक अहमद खान, सलीम खान, रहीस खान, सहित वार्डवासियों ने बताया कि सफाई को लेकर सफाई प्रभारी की लापरवाही ज्यादा रहती है। इस दौरान वार्ड पंच मोहन संतका, रामेश्वर बुनकर, सलीम खान ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के सामने पड़ी मिट्टी युक्त कीचड़  को उठवाया। और पानी निवासी के लिए अवरुद्ध पड़ी हुई नाली को सुचारु रुप से चालू करवाया गया।

स्कूल संस्थापक अहमद खान ने बताया कि स्कूल के सामने कीचड़ युक्त मिट्टी जमा हो गई थी।ऐसे में बरसात आने से  आम रास्ता के चारों तरफ कीचड़ युक्त मिट्टी फैल कर गंदगी हो रही थी।इस पर सरपंच सुनीता प्रजापत को मौखिक रूप से कई बार अवगत करवा चुके हैं और बताया कि स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों व अध्यापक ओर अभिभावकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा है।इस दौरान कई विद्यार्थी कीचड़ में फिसल कर गिर चुके हैं। अब सरपँच ने स्कूल के सामने पड़ी कीचड़ युक्त मिट्टी को उठवा दिया है। इस दौरान मोहन संतका, रईस खान, सलीम खान, रामेश्वर बुनकर अबरार खान मास्टर अध्यापक मौजूद रहे।