कॉविड स्वास्थ्य सहायकों का सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कॉविड स्वास्थ्य सहायक मोहन लाल शर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2022 को सेवा समाप्ति के बाद शहीद स्मारक पर सेवा बहाली की मांग  लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कल सीएमएचओ ऑफिस जयपुर कुछ कॉविड स्वास्थ्य सहायकों को चिरंजीवी में योजना में लगाने की बात सामने आई, जिसके बाद आज कॉविड स्वास्थ्य सहायको ने सीएमएचओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया और एनजीओ के द्वारा ली जा रही भर्ती को रूकवाया, और एनजीओ में भर्ती लेने वाले अमरचंद नाम के व्यक्ति को हिदायत दी कि भविष्य के अंदर चिरंजीवी योजना में कॉविड स्वास्थ्य सहायको को ना लिया जाए। अगर चिरंजीवी योजना में सरकार द्वारा भर्ती ली जाती हैं और कॉविड स्वास्थ्य सहायको को लिया जाता है तो तमाम कॉविड स्वास्थ्य सहायको को शामिल किया जाए।