मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलक्टर आशीष मोदी को किया सम्मानित

जिला कलक्टर की अभिनव पहल ई-सजग एप्लीकेशन के लिए मिला ई-गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ई गवर्नेंस में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और ई-मित्र कियोस्क संचालकों को ई-गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड- 2019-20 और 2020-21द्वारा सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर आशीष मोदी को जैसलमेर कलक्टर रहते ई-सजग मोबाइल एप के लिए स्टेट ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोदी की अभिनव पहल से ई-सजग एप्लीकेशन का क्रियान्वयन किया गया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से समाचार पत्रों में जिले से संबधित विभिन्न विभागों की प्रकाशित सकारात्मक व नकारात्मक खबरों पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है। यह एप्लीकेशन विभागीय आंतरिक दक्षता की मजबूती एवं विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने हेतु तैयार किया गया है। बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट-2022 में जिलों में विभिन्न ई गवनेंस योजनाओं में बेहतर काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को 7 कैटेगरी में अवॉर्ड दिये गए है। पहली ए 1 कैटेगरी में आशीष मोदी को ई-सजग मोबाइल एप के लिए अवार्ड दिया गया। श्रेणीवार पुरस्कार के रूप में आईपैड, स्मार्ट फोन, दस हजार रुपए नगद और प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया गया।