www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत चंदवाजी के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद मीना ने राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री से ग्राम चंदवाजी में गऊ शाला को खुलवाने की मांग की हैं।
मीना ने बताया कि गऊ शाला के अभाव में जनता व गाये परेशान हो रहे हैं, मीना व उनकी टीम ग्रामीणों का सहयोग लेकर घायल व बीमार गायों का पशु डॉक्टरों से इलाज करवाते रहते हैं।
मीना ने बताया कि पूर्व सरपंच सरोज कैलाश मीणा के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व मंत्रियों को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत चंदवाजी में गऊ शाला को खुलवाने की मांग की थी लेकिन अभी तक गऊ शाला नही खुली हैं।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत चंदवाजी कैलाश चंद मीणा का कहना हैं कि वे स्वयं के खर्चे से 12 वर्षों से जीवित गाय को हिंगोनिया गौशाला भिजवा रहे हैं एवं मरी हुई गाय को पीर बाबा की डूंगरी के पास ग्रामीणों का सहयोग लेकर मिट्टी दाह संस्कार करवा रहे हैं।