पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आर. एन. पारीक की रिपोर्ट  

www.daylife.page

घड़साना। पटेल सह- शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय घड़साना में महाविद्यालय परिसर में राज्यपाल की भावना अनुसार वरहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें निदेशक निहालचंद बिशनोई, प्राचार्य डॉ. अरूणा बलाना, ममता कामरा, शालिनी चावला, राजबाला, विजेश्वर पांडेय, छिनदरपाल सिंह ने पौधारोपण किया गया। निदेशक ने बताया कि परिसर में विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण मिल सके इसलिए पर्यावरण का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।