बिदारा स्कूल में नवीन कक्षा कक्षाओं व भवन मरम्मत की दरकार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के समीप ग्राम बिदारा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए नवीन कक्षा-कक्षों व छत को मरम्मत की दरकार है। बारिश में भवन की छत से पानी टपकता है और कमरे भी कम हैं। समस्या समाधान के लिए मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर, वार्ड पंच सीएम अटल के नेतृत्व में शाहपुरा विधायक आलोक बैनीवाल को ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के कमरों की छत जगह-जगह जर्जर हो गई है। बारिश में भवन की छत से पानी टपकता है। इससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि जर्जर छत से विद्यार्थियों और शिक्षकों को हादसा होने का भय है। साथ ही विद्यालय में कमरों की भी कमी है। विद्यालय के भवन में बरामदे की कमी भी  खल रही है। ज्ञापन में उन्होंने विधायक आलोक बैनीवाल से विधायक कोष से भवन मरम्मत और कमरों के निर्माण के लिए करीब 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की मांग की है। इस दौरान एडवोकेट अशोक कुमार व्यास, मिथलेश मंडोवरा, सुभाष, किशोर कुमार कानव आदि उपस्थित रहे।