सावन का आगमन, सखियों की हंसी-ठिठोली, साज-श्रृंगार, झूले और हवा के संग लहराता सतरंगी लहरिया की रौनक
जयपुर। सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान रिसोर्ट में अग्रवाल महिला मंडल ने फ्रेंडशिप डे कार्यक्रम को पूरी मौज मस्ती के साथ और महिला मंडल की पूरी फौज के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया, जिसमें नृत्य, ढोल और विभिन्न तरह के खेल खेले गए।
कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू जी लोहिया, सचिव सन्नो जी मोदी, महिला कार्यकारिणी की सुचिता बजाज, प्रियंका अग्रवाल, मधु सिहोटिया, स्वीटी तोदी, प्रीति कसेरा, मनीषा झाझुका, हीरा तोदी, प्रभा अग्रवाल, सीता जी अग्रवाल, किरण चिरानियां, इंदु फागलवा, मंजू खेतान एवं कविता अग्रवाल सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी। अग्रवाल प्रन्यास से वरिष्ठ पदाधिकारी गण अध्यक्ष महेश टीबड़ा एंव महामंत्री अरुण फागलवा ने हरी झंडी दिखाकर ग्रुप की महिलाओं के वाहनों को जयपुर में आपनौ राजस्थान रिसॉर्ट के लिए रवाना किया| कार्यक्रम पूरे उत्साह और जोश से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समाज की एक बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय टीम की उप महामंत्री सन्नो मोदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम अग्रवाल समाज की जयपुर सहित राष्ट्रीय स्तर के अग्रवाल महिला समाज के साथ भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार निर्धनज़न हितार्थ कार्य, समाजसेवा करते हुए संस्कृतिक कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित करेंगे।