जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 15 अगस्त को जमवा रामगढ़ क्षेत्र के गांव ताला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आजादी का अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम उल्लास के साथ मनाया गया। भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोखर, ताला सरपंच आमिर खान शेख, जमवारामगढ़ तहसील महामंत्री इनायत खान, उपाध्यक्ष इमामुद्दीन खान, डॉक्टर रिजवान अहमद, फखरुद्दीन खान, पप्पू खान, प्रधान आचार्य रामचंद्र मीणा, रमेश चंद्र शर्मा, किशन और समस्त विद्यालय के स्टाफ व सभी ग्रामवासियों उपस्थित रहे। भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोखर और ग्राम पंचायत ताला सरपंच आमिर खान शेख ने मिलकर ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्र दिवस पर भाजपा जिला मंत्री जमील खान खोकर ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित कर देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों को भी याद किया और उन सभी देशभक्तों को भी सलाम किया। जिन्होंने देश को अंग्रेजों की लंबी गुलामी से देश को आजाद करवाया आओ हम सब मिलकर मिलजुल कर उन शहीदों को सलाम करें खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनका लहू देश के काम आता है।