मनोहरपुर में नकबजन गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अवेध हथियारों  की तस्करी में भी हे फरार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह का मुख्य आरोपी इंद्राज गिराटी को गिरफ्तार किया जो कि अवैध हथियारों की तस्करी में भी फरार है। प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने सभी सेक्टर प्रभारियों को रात्रि के समय में चोरी व नकबजनी की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम अभियान चलाकर आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश कोटपूतली व शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया के निर्देशन में थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, हेड कानि धर्मवीर, कानि दीपचंद, कानि मनोज, कानि राजेन्द्र, कानि सुरज्ञान की एक टीम बनाकर जून महा जून-जुलाई में कस्बा मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्र में रात्रि के समय चोरी व नकबजनी की घटनाएं एक साथ बढ़ने व चोरी व नकबजनी की घटना का निरीक्षण करने से सभी घटनाएं एक तरीका वारदात से की गई। 

जिसे किसी नकबजन गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी प्राप्त होने पर कस्बा मनोहरपुर के आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही चोरी बनाकर देने की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए व घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना से विभिन्न टीमों का गठन किया व घटनाओं के संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सूचना प्राप्त की गई घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि में जगह-जगह नाकाबंदी शुरू की गई।काफी प्रयासों के बाद दिनांक 11 जुलाई को सक्रिय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया गया गिरोह के तीन आरोपी वसीम उर्फ गब्बर पुत्र हमीद शाह जाती मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी मोहल्ला खाकिशा मनोहरपुर, प्रधान सिंह तंवर पुत्र जगदीश प्रसाद जाति  गुर्जर उम्र 19 साल निवासी शिकारपुरा मनोहरपुर, राहुल विस्लावत उर्फ शुका पुत्र पूरणमल जाती गवारिया निवासी खोरालाड़खानी मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया था तथा गिरोह का मुख्य आरोपी इंद्राज गिराटी पुत्र रामलाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी सुंदर का बास बिलपुर चंदवाजी फरार हो गया था जिसको भरसर प्रयास के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुलिस थाना सरदारशहर चूरू में हथियार तस्करी के मामले में भी फरार चल रहा है।