अज्ञात चोर ले गये निमार्ण सामग्री

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरणी महादेव रोड़ पंचवटी योजना में योगेश दाधीच के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। बीती रात को अज्ञात चोर निर्माणाधीन मकान से डेढ़ लाख रुपये से भी अधिक कीमत के विद्युत उपकरण,वायरिंग एवं अन्य फिटिंग सामग्री चुरा ले गये। दाधीच ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को शिकायत दी है।