वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग ने चौथा स्थापना दिवस मनाया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

जयपुर। वक्फ सम्पति संरक्षण विंग के  जयपुर जिला महामंत्री अब्दुल सलीम ने बताया की वक्फ सम्पति संरक्षण विंग इकाई आगाज जन विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुशताक अहमद के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को वक्फ सम्पति संरक्षण विंग इकाई आगाज जन विकास परिषद का जयपुर जिले की ओर से घाट गेट कब्रिस्तान मे पौधारोपण कर चौथा स्थापना दिवस मनाया गया। 

महामंत्री सलीम ने बताया की स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे शिरकत की प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुशताक अहमद. प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर मोहम्मद. जयपुर जिलाध्यक्ष वहीद खान. उपाध्यक्ष मोहम्मद फज़ल, कार्यलय मंत्री आरिफ पटेल. मुस्ताक अहमद फुरकान पठान. शफीक अहमद. मोहम्मद खिजर गणमान्य साथी मौजूद रहे।