मथुरा वृंदावन से जिले की अरदास कर लौटा वकीलों का शिष्टमंडल

शेलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभरझील को जिला बनाने की मांग को लेकर वर्ष 2012 में बार एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौपे गए प्रतिवेदन के आधार पर सांभर को जिला घोषित किए जाने की कामना को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह खंगारोत व सचिव सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में वकीलों के शिष्टमंडल ने मथुरा वृंदावन में अरदास लगाई। 

अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए बार एसोसिएशन की तरफ से एक शिक्षामंडल नव जिला गठित कमेटी के अध्यक्ष रामलुभाया को विस्तृत विवरण के साथ अभ्यावेदन और सौंपा जाएगा। सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि सांभर प्रदेश का सबसे पुराना उपखंड है इसलिए जयपुर जिले में सांभर इसके लिए डिजर्व करता है। इस मौके पर पूर्व सचिव लक्ष्मण सिंह खंगारोत, वीरेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट लोकेश शर्मा, नितिन सिकरवाल, अखिलेश दायमा, पूर्व संयुक्त सचिव दिव्यराज वीर गुर्जर, आशीष कुमावत, जितेश चौधरी, हनुमान चौधरी सहित अनेक वकीलों की मौजूदगी रही।