क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी : अशोक चांदना

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने नैनवां क्षेत्र सीसोला, नैनवां गुढासदावर्तियां एवं दरा का नयागांव में विविध कार्यक्रमों में शिरकत की।

मंत्री चांदना ने सीसोला में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंडोली-नैनवा में पांच कॉलेजों की स्थापना की गई है, जिसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आज 11 हजार 500 पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक.2022 का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि विजेता टीमों को किट उपलब्ध कराए जाएंगे।

खेल एवं राज्यमंत्री ने कहा कि नैनवां क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने के लिए उपजिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जजावर गांव में 64 करोड़ की लागत से 220 केवी सबग्रिड स्टेशन बनने से बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान चांदना ने नैनवां में रैगर समाज के सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की।