दिसंबर 23 तक जियो भारत के हर शहर में 5G उपलब्ध करायेगा

 Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा: मुकेश अम्बानी

10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्युशन्स से जोड़ेंगे

www.daylife.page 

जयपुर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार दोपहर कंपनी की 45वीं वार्षिक आम सभा में 5जी नेटवर्क को लेकर जियो की योजना शेयरधारकों के साथ साझा की। उन्होंने कहा के Jio 5G के नवीनतम वर्जन का इस्तेमाल करेगा, जिसे स्टैंड-अलोन 5G कहा जाता है। इस स्टैंड-अलोन 5G की जियो के वर्तमान  4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य होगी। स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर के तीन गुना लाभ, स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा मिश्रण, और कैरियर एग्रीगेशन, इन सबके दम पर #Jio5G कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करेगा। 

अखिल भारतीय 5G नेटवर्क के लिए हमने ₹2 लाख करोड़ का निवेश किया है। रिलायंस जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है। दिवाली तक, हम कई प्रमुख शहरों में जिओ 5जी लॉन्च करेंगे। दिसंबर 23 तक हम भारत के हर शहर में 5G पहुंचाएंगे," मुकेश अंबानी। (PR)