पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। महेश वाटिका सभागार में दो दिवसीय राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब- जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब गंगानगर के सुमित कुमार व स्ट्रांग वूमेन का गंगानगर की ही सिमरनजीत कौर ने जीता, वहीं जूनियर स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब अलवर के रीतांशु खन्ना व जूनियर स्ट्रांग वुमेन का खिताब भरतपुर की सीमा कुंतल ने जीता, महिला वर्ग की टीम चैम्पियनशिप उदयपुर ने जीती। 

वही पुरुष वर्ग में टीम चैम्पियनशिप में जयपुर ने जीती। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव एमपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नगर नगर परिषद सभापति ओम प्रकाश नारायणीवाल एवं एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश वर्मा थे, अध्यक्षता राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हेमंत शर्मा, उद्योगपति राहुल समदानी, व संघ के सचिव विनोद साहू थे।