शिवसिंहपुरा के अनिल कुमार जाट ने खेल में जीता स्वर्ण पदक

खेलों के क्षेत्र में ग्रामपंचायत शिवसिंहपुरा के युवा देश विदेश में भी परचम लहरा रहे है

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा के अनिल कुमार जाट व सुनिल कुमार जाट ने 1500 मीटर दौड़ व कबड्डडी प्रतियोगिता में अपनी ग्राम पंचायत को दिए स्वर्ण पदक का तोहफा अनिल कुमार जाट व सुनिल जाट ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ अपने गाँव क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

गाँव लौटने पर विजयी जुलूस के साथ गोल्ड मेडल विजेता अनिल कुमार जाट व सुनिल जाट का ग्राम पंचायत शिवसिहंपूरा के द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें सरपंच श्रीमती विनोद वर्मा, उपसरपंच श्रीमती उर्मिला देवी जाट एवं महार खुर्द सरपंच रामस्वरूप जी जाट व गाँव के कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।