कार्मिक एवं पार्षद निष्ठा से काम करें तभी योजनाएं सफल : शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण 

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका पोकरण की ओर से वार्ड संख्या 12 में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में पात्र लोगों को पट्टे भी वितरित किए। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि आमजन को जागरूक कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने में योगदान दें। सरकार ने पट्टे के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान की हैं। कार्मिक एवं पार्षद निष्ठा से काम करें तभी योजनाएं सफल होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस कार्यकाल के 3 वर्ष में क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यहां उप जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी दी है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है, जल्द ही 45 करोड़ की लागत से नवीन भवन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए पुराना स्वास्थ्य भवन भी शुरू रहेगा, जहां स्वास्थ्य सेवाएं संचालित रहेंगी। शहर के सौंदर्यकरण के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, सालम सागर तालाब पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शिक्षा को बढावा देने के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आईटीआई, कॉलेज, आवासीय विद्यालय, छात्रावास सहित अन्य शैक्षिक संस्थान शुरू करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं जनता को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।