www.daylife.page
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान न्याय पीठ, नई दिल्ली द्वारा मूल आवेदन संख्या 22.6.2020 शीर्षक ओमपुरी बनाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेशिका कि अनुपालना में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिनमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आगूचा माइंस लीज एरिया के कोर तथा बफर क्षेत्र में स्थित गांवो के खेतों की मिट्टी जो मृदा लवणता एवं क्षारीयता से प्रभावित हैं, का उपचार किया जाना है। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड प्रबंधन प्रतिनिधि उपस्थित थें।