www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के आजाद नगर इलाके में बारिश के चलते एक तीन मंजिला मकान धराशयी हो गया। मलबे में दबने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य काम पर गये थे। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचें।
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में सुरेश पुत्र मांगीलाल शर्मा की तीन मंजिला मकान मंगलवार दोपहर को अचानक ढह गया। मकान में उस समय सुरेश शर्मा की पत्नी श्रीमती कमला देवी 60 अकेली थी। जो मलबे में दब गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू दल बल के साथ मौके पर पहुंचें। एसडीआरएफ की टीम ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद मलबे में दबी महिला को बाहर निकाल लिया। जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।