भामाशाह ने बालिकाओं के लिए बनवाया वॉशरूम

सांभर दरबार स्कूल को मिली एक और बड़ी सौगात

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां महात्मा गांधी राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से अनुरोध किए जाने पर मुंबई व्यवसाई सांभर प्रवासी नवनीत चौधरी ने अपनी माता श्रीमती राधादेवी की इच्छा पर अपने पिता जुगलकिशोर चौधरी की स्मृति में आधुनिक सुविधाओं युक्त पांच लाख से अधिक की राशि खर्च कर वॉशरूम कांपलेक्स बनवा कर इसे स्कूल प्रशासन को समर्पित किया। इस गर्ल्स वॉशरूम कॉन्प्लेक्स का लोकार्पण शनिवार को सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, सांभर समाज मुम्बई व नागरिक समिति के पदाधिकारियों की ओर से प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार व स्कूल स्टाफ के अलावा अनेक  गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर इसे स्कूल प्रशासन की सुपुर्द किया। 

विद्यालय प्रांगण में महिला प्रसाधन कक्ष का निर्माण सांभर समाज चेरिटबल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा नागरिक विकास समिति सांभर के माध्यम से करवाया गया है। स्कूल प्रशासन को विगत वर्षों में विद्यालय में विकास के लिये भामाशाहों की ओर से मिल रहे अपेक्षित योगदान व सहयोग से अभिभूत होकर सांभर समाज चेरिटबल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा लाइब्रेरी ब्लॉक की रिपेयरिंग के लिये तीन लाख रूपये, गट्‌टानी चेरिटबल ट्रस्ट की ओर से रमेश गट्‌टानी ने करीब पौने दो लाख रूपये की लागत का एक स्मार्ट बोर्ड स्कूल को भेंट किये जाने की घोषणा की तो मौजूद सभी ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल में बालिकाओं की ओर से आकर्षक रंगाेली बनायी गयी तथा सभी अतिथियों का जोरदार अभिनन्दन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार ने भामाशाहों को स्कूल का अवलोकन करवाया तथा निरीक्षण के दौरान सभी ने स्कूल प्रशासन की ओर से करवाये जा रहे बेहतर कार्य के लिये जमकर तारीफ भी की। इस मौके पर सांभर समाज चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष रमेश गट्‌टानी, ओमप्रकाश लाहोटी, नवनीत लाहोटी, नन्दकिशोर हुरकट, ओमप्रकाश टाक, नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, सचिव अरूण शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, नेशनल यूथ अवार्डी पवन कुमोर मोदी, लवण व्यवसायी अखिलेश माथुर, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्‌टानी, सेवानिवृत्त शिक्षक शेरसिंह बारेठ की मौजूदगी रही। मंच संचालन नेमीचन्द व गजानंद कुमावत ने किया।