बिलाल मस्जिद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा

www.daylife.page

जयपुर। हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन व मेडिकल सर्विस सोसाइटी के सयुंक्त तत्त्वधान में भट्टा बस्ती स्थित बिलाल मस्जिद में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। मेहबूब उर रहमान शिविर संयोजक व सेक्रेट्री हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन अनुसार शिविर में 85 महिला और पुरुष रोगियों की चिकत्सा परामर्श, स्वास्थ्य लाभ एवं नि:शुल्क आवश्यक जांच की गई।  

मीडिया संयोजक साबिर अहमद मंसूरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल के भूतपूर्व चिकित्सक एवं सीनियर फिजिशियन और डाईबेटोलॉजिस्ट आदिल अज़ीज़ ने नि:शुल्क सेवा दी। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल पी एफ टी इत्यादि जांचे डॉक्टर आदिल अज़ीज़ क्लिनिक के सहयोग से नि:शुल्क प्रदान की गई।

शिविर में जमाअत ए इस्लामी हिन्द, शास्त्री नगर हाशिम कुरेशी (अध्यक्ष कमेटी बिलाल मस्जिद), ज़ाहिद खान (सेक्रेट्री एस.आई.ओ. राजस्थान ), संगीता शुक्ला व बतूल बेगम (सेवा भारत संघ) फैसल शाह (पारदर्शिता), सरिता एवं रानी (लीड्स) आदि विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने सहयोग किया ।