गिरने के कगार पर सांभर में जर्जर हवेलियां

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।स्थानीय वार्ड 22, चौधरियों की गली, भोजशाला के पास जर्जर हवेलियां झुक कर आपस में मिल गई है। इसी वार्ड में 3 और खंडहर हवेली है जिनसे हमेशा हादसे का अंदेशा रहता है। यह दोनों हवेलियां इस कदर आपस में झुक गई है कि उनके छज्जे एक दूसरे से टकरा गए हैं। यहां की पार्षद ज्योति कुमावत को वार्ड वासियों द्वारा लिखकर इन हवेलियों को गिराने का अनुरोध किया है। 

पार्षद ज्योति कुमावत ने बताया कि उनकी तरफ से अनेक दफा नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया जा चुका है। लंबे समय से इन खंडहर हवेलियों को गिराने का इंतजार बना हुआ है। जानकारी माया है कि इनमें से एक हवेली के मालिक को पालिका की ओर से सूचना भी दी गई है। बारिश का मौसम है ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।