समिट को सफल बनाने के लिए हर पहलू पर करें फोकस
www.daylife.page
जयपुर। मुख्य सचिव राजस्थान श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य में प्रस्तावित 7 व 8 अक्टूबर 2022 को जेईसीसी में आयोजित होने वाले राजस्थान इंन्वेस्टमेंट समिट 2022 को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित प्रयासों से काम करें तथा आयोजन से संबंधित हर पहलू पर फोकस करें।
श्रीमती शर्मा शासन सचिवालय में इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य देश में अपनी मेहमान नवाजी को लेकर पहचाना जाता है। ऐसे में हम सब का प्रयास होना चाहिए कि सभी विभाग बेहतरीन समन्वय तथा माॅनीटरिंग के माध्यम से इस समिट की न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब लगातार मुख्य सचिव स्तर पर समिट की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित होगी ऐसे में संबंधित विभाग मिशन मोड पर काम करें।
मुख्य सचिव ने समिट के दौरान आने वाले अतिथियों के आगमन, ठहरना, खाने की व्यवस्था, परिवहन, साइट विजिट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रत्येक पहलू की उचित माॅनीटरिंग के साथ तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर के सौंदर्यीकरण, समिट का व्यापक प्रचार प्रसार, ट्रैफिक सुरक्षा एवं प्रबंधन, स्टेट गेस्ट का प्रोटोकाॅल के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि समिट के सफल आयोजन के लिए 10 समितियां बनाई गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समितियों से संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के क्रियान्वयन के लिए लगातार बैठकें करे तथा नोडल अधिकारी बनाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम, जेडीए तथा ट्रैफिक पुलिस सहित संबंधित विभाग साइट विजिट भी करें जिससे वे साइट की सही जानकारी प्राप्त कर योजना बना सकें।
बैठक में निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा ने समिट की पूरी रूपरेखा, आयोजन के क्रियान्वयन के लिए बनी समितियों की जिम्मेदारी की प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उद्योग, पर्यटन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस, सूचना प्रौद्योगिक, नगर निगम, जेडीए, नगरीय विकास सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।