नई दिल्ली। राष्ट्र-निर्माण पर केन्द्रित भारत की प्रमुख स्ट्रैटेजिक फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने भारत के सबसे बड़े वर्नाकुलर ऑडियो लर्निंग प्लेटफॉर्म खबरी ऑडियो प्रा. लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। यह कदम दुनियाभर के लाखों दृष्टिबाधित लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हुए, सामाजिक बदलाव लाने वाले कौशल की एक पहल वॉइस ऑफ़ ब्लाइंड्स के लिये उठाया गया है। इस एमओयू के साथ, दोनों संस्थाओं ने समावेश लाते हुए, जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हुए और इस समुदाय को बड़े पैमाने पर सशक्त करते हुए उनके जीवन में बदलाव लाने का वचन दिया है। वॉइस ऑफ़ ब्लाइंड्स एक क्रांतिकारी पहल है, जो नेशनल असोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के साथ मिलकर शुरू की जाएगी।
खबरी एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है, जिसका लक्ष्य भारत (टीयर 2, 3, 4 कस्बों और गांवों) के लिये शिक्षा एवं कौशल विकास को लोकतांत्रिक बनाना है। यह प्लेटफॉर्म इस समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिये इसकी शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण हेतु कंटेन्ट को बनाने और उसे कंज्यूम करने में बड़ी आसानी देता है। खबरी वॉइस ऑफ़ ब्लाइंड्स पहल के तहत समाचार, जानकारी, सरकारी नौकरियों और प्रेरक बातों वाले कंटेन्ट की पेशकश करेगा, ताकि यूजर्स भारतीय भाषाओं, खासकर हिन्दी में सरकारी नौकरियों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद पा सकें।
इस भागीदारी के बारे में प्राइमस पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक एवं सह-संस्थापक चारू मल्होत्रा ने कहा, दृष्टिबाधित होने के कारण लोग मुख्यधारा के समाज से बाहर हो जाते हैं। हमारे देश की एक बड़ी आबादी की पहुँच अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा, स्वास्थ्यरक्षा या रोजगार तक नहीं है और इस प्रकार वे कम फायदा पाने वाले समुदाय हैं। हम ऐसे समुदाय को शिक्षित करने और कौशल विकास को उसकी पहुँच में लाने के लिये खबरी द्वारा किये गये काम की प्रशंसा करते हैं, जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हम वॉइस ऑफ़ ब्लाइंड्स पहल के प्रभाव को बढ़ाने में भागीदार बनकर विनम्रता का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि हमारा वाकई यह मानना है कि इससे दुनियाभर के दृष्टिबाधित समुदाय के जीवन में मायने रखने वाला बदलाव होगा।