मनोहरपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल अजहा पर्व

शाही इमाम की घोड़े पर गाजे-बाजे से निकाली सवारी 

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों द्वारा ईद उल अजहा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अल्लाह की राह में कुर्बानियां की गई और शाही इमाम की घोड़े पर गाजे-बाजे से सवारी निकाली गई।

जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने बताया कि ईद की नमाज सुबह 8 बजे ईदगाह व जामा मस्जिद में सामूहिक रूप से अदा की गई। खाकीशाह मोहल्ला ईदगाह मस्जिद में इमाम नसरुद्दीनशाह ओर गढ़ में जामा मस्जिद में इमाम शेर मोहम्मद ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करवाई। इसके बाद भाइयों द्वारा अल्लाह की राह में कुर्बानियां दी गई। इस दौरान मोहल्ला सारवान से मोहल्ला खाकीशाह तक प्रमुख मार्ग होते हुए गाजे बाजे के साथ शाही इमाम की सवारी निकाली गई। इस दौरान लोगो ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई दी। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कस्बे में घूमकर जायजा लिया।