डाक्टर्स डे पर डा.पुष्पेन्द्र गर्ग और डा.सुरुभि गर्ग सम्मानित

www.daylife.page 

जयपुर। लायंस क्लब विद्याधर नगर जयपुर के द्वारा लायंस क्लब हिंडौन सेंट्रल के सदस्य वरिष्ठ हृदय रोगी विशेषज्ञ लायन डा.पुष्पेन्द्र गर्ग और स्त्री रोग विशेषज्ञ लायन डा.सुरूभि गर्ग को जोन चेयर पर्सन लायन पवन अग्रवाल द्वारा मोतियों की माला और साफा पहनाकर, बुके सहित सम्मान पत्र भेंट किये।

क्लब सलाहकार एवं प्रांतीय अतिरिक्त सचिव लायन ओपी मंगल ने बताया कि डा.पुष्पेन्द्र गर्ग को इस साल प्रांत में कार्डियो केयर का प्रांतीय  अध्यक्ष का दायित्व भी दिया गया है। डा.गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब के साथ मिलकर ह्दयरोग से बचने के लिये वो हर साल की तरह इस साल भी प्रांत में जनजागरूकता अभियान चलाकर हर आमजन को हृदय संबंधी बीमारियों से सावचेत रहने हेतु प्रेरित करेंगे। लायन डा.नमोनारायण मीणा, लायन दीपक चौधरी, लायन डा.अंकुश अग्रवाल और लायन डा.रेखा गोयल को भी सम्मान पत्र प्रदान किये गये।