संगम यूनिवर्सिटी ने सोना जीत कर ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया

www.daylife.page

रोहतक/भीलवाड़ा। ड्रॉप रो बॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में संगम विश्वविद्यालय की तुलसी छिपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता 4 जुलाई से 8 जुलाई तक चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की 6 यूनिवर्सिटी सहित भारत वर्ष की 42 यूनिवर्सिटीयों के पुरुष महिला टीम भाग ले रही हैं। 

राजस्थान की संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा की तुलसी छिपा ने पहले सेमीफाइनल में एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल की आयुषी को 11_7,11_6,11_9 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। इसके बाद संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में तुलसी ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की नेन्सी को 11_10,11_10,11_9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया एवं संगम विश्वविद्यालय को पहली बार ये शानदार उपलब्धि दिलाई। ड्रॉप रोबॉल में संगम विश्वविद्यालय के पुरूष वर्ग में आर्यावर्त्त पारीक बदनोर का प्रदशर्न भी उत्कर्ष रहा। संगम विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट प्रो. करूणेश सक्सेना एवम रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता बधाई दी एवं संगम विश्वविद्यालय में खेल को ओर आगे बढ़ाने का भी भरोशा दिया। 

खेल प्रभारी संजय शर्मा ने इस उपलब्धि पर  ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं कोच सीमा जाट को बधाई एवं धन्यवाद दिया ओर कहा कि ये कोच की मेहनत का ही परिणाम है कि राजस्थान से भाग लेने वाले विश्व विद्यालय के एक स्वर्ण ओर 15 काँस्य पदक प्राप्त कर यह स्थान अर्जित किया।