चिरंजीवी योजना : अब सुन व बोल पाएंगे मासूम स्वरूप व सुमन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना

जन्मजात मूक बधिर को कॉकलियर इम्प्लांट निःशुल्क लगाए गए

www.daylife.page

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूरदर्शी और संवेदनशील निर्णयों से राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए देश का मॉडल राज्य बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए कॉकलियर इंप्लांट इलाज को भी योजना में शामिल किया गया हैं ताकि मरीजों को महेंगे इलाज के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

जोधपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देने के उद्देश्य से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य के जांच की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बालेसर खण्ड के केतु कल्ला गांव एवं ओसियां ब्लाक के आंगनबाड़ी पर स्वास्थ्य जांच की गई तो स्वरूप एवं सुमन को सुनने व बोलने की समस्या से ग्रसित पाया। स्क्रीनिंग के बाद टीमों ने दोनों मासूमों को उपचार हेतु जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया जहाँ सम्पूर्ण जांच के बाद चिकित्सको ने कॉकलियर इम्प्लांट की सलाह दी और परिजनों को इस इलाज का पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने की बात बताई। कॉकलियर इम्प्लांट का खर्च 5-6 लाख रूपए आता है जो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क है।  

आरबीएसके जिला नोडल व आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि दोनों मासूमों का सफल ऑपरेशन मथुरादास माथुर अस्पताल में डॉ. भारती सोलंकी, डॉ. अंतिमा, डॉ. आरएस जोधा डॉ. कुलदीप डॉ. रूचिका, डॉ. प्रीती, डॉ. हर्षिता, डॉ. राघव शर्मा व एनेस्थेसिया विभाग के डॉ. गीता, डॉ. शोभा उज्जवल, डॉ. ओपी सोनी, डॉ. पूजा आदि की टीम ने किया। स्क्रीनिंग से लेकर ऑपरेशन तक समन्वयक के रूप में डीईआईसी स्टाफ के डॉ. सोनिया मुंडेल, डॉ. शबनम खान (फिजियोथेरेपिस्ट) व श्रवणराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (DIPR)