ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या ने मुहाना मण्डी से की वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुहाना मंडी सांगानेर से अशोक का पौधा़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉ. सौम्या ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, उन्होने सभी जयपुरवासियों से अपील की कि ’’मेरा पेड़ मेरा जयपुर’’ के लिये आगे आये और दुसरों को भी इसके लिये प्र्रेरित करें। एक पौधा अवष्य लगायें इस मुहिम को आगे लेकर जाये तथा प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायें।
डॉ. सौम्या ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में 75 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, विकास समितियों के माध्यम से वृक्षारोपण पखवाडे़ के रूप में मनाये जाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में उधानविज्ञ रविन्द्र सिंह, उधान विकास एवं पर्यावरण समिति की चैयरमैन श्रीमती राखी राठौड़, मुहाना मण्डी अध्यक्ष राहुल तंवर एवं स्थानीय पार्षद वार्ड नं 91 के आशीष परेवा, पार्षद रामअवतार गुप्ता, शक्तिप्रकाष, पारस कुमार जैन, अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने 21 तिरंगों के साथ की ’’हर घर तिरंगा अभियान’’ की शुरूआत
जयपुर ग्रेटर में 1 लाख तिरंगे लगाने का लिया संकल्प
ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या ने वृक्षारोपण के पश्चात् ’’हर घर तिरंगा अभियान’’ की शुरूआत करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ’’हर घर तिरंगा अभियान’’ को 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है। तिरंगा स्वाभिमान, सम्मान व समर्पण का प्रतीक है जिसकी विश्व भर में पहचान है।