www.daylife.page
भीलवाडा। शहर के शांति भवन में चातुर्मासरत पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-3 के सानिध्य में चातुर्मास स्वागत के उपलक्ष्य में सामूहिक तेला तप आराधना का समापन सामूहिक पारणे के साथ हुआ। जिसमें लगभग 700 तपस्वियों ने तेला तप साधना का लाभ लिया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत चातुर्मास संयोजक नवरतनमल बम्ब एवं श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़ द्वारा किया गया। मंच संचालन मंत्री राजेन्द्र सुराना ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश काठेड़ ने दी।