262 नायब तहसीलदारों के तबादले एवं 132 प्रशिक्षु आरटीएस का पदस्थापन

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान तहसीलदार सेवा के 132 प्रशिक्षु एवं 262 नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के पदस्थापन/तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन तबादला आदेशों में आरटीएस बेच- 30 के 132 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का पदस्थापन किया गया है। इन प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण शुक्रवार को ही आरआरटीआई अजमेर में संपन्न हुआ था। इनमें 124 को गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 8 को अनुसूचित क्षेत्र में पद स्थापित किया गया है।

इसी प्रकार राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 262 नायब तहसीलदार एवं कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए हैं।

राजस्व मंडल की अतिरिक्त निबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि यह सभी आदेश राजस्व मंडल की वेबसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं जिन्हें ऑनलाइन देखा जा सकता है। (DIPR)