शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभर झील (जयपुर)। यहां रेलवे स्टेशन रोड स्थित नगरपालिका के नवनिर्मित भवन में पालिका स्टाफ ने अनौपचारिक शुभारंभ कर कार्यालय शिफ्ट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन पर पालिका के करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च हुए हैं। बड़ा बाजार स्थित नगरपालिका के 100 साल पुराने भवन को अब पालिका अन्यत्र काम में लेगी।
हालांकि आज नए भवन में शिफ्ट होने के दौरान राजनीतिक स्तर पर कोई बड़ा प्रोग्राम ऑर्गेनाइज नहीं किया गया था। इसकी भी चर्चा नगर में जोरों पर रही। जानकारी आया है कि आनन-फानन में नवीन भवन में शिफ्ट होने की सूचना मीडियाकर्मी तक को नहीं दी गई थी। विभागीय सूत्रों से जानकारी जुटाने पर बताया गया कि बाद में इस भवन का औपचारिक उद्घाटन भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा। बता दें कि नवीन भवन में शिफ्ट होने की प्रक्रिया के दौरान भारतीय जनता पार्टी वह कांग्रेस के कुछ पार्षदों को छोड़कर अधिकांश की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की। लोगों का कहना है कि कि इतने बड़े भवन में अचानक गुपचुप तरीके से शिफ्ट क्यों किया गया यह समझ से परे है। बताया गया कि अब सोमवार से इस नए भवन में स्टाफ अपने नियमित कार्य को संपादित करेगा। इस मौके पर नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों की भी मौजूद की रही।