विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने ली भीलवाड़ा में बैठक


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने भीलवाड़ा सर्किल के अधिकारियों की बैठक ली इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक अभियंता धर्मेंद्र सिंह बैरवा तथा उपभोक्ता लिपिक (शाहपुरा) शांतिलाल माली को चार्जशीट थमाई। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिजली चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एमनेस्टी स्कीम तथा मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक के दौरान टीए टू एमडी राजीव वर्मा, अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।