पेंथर को पकडने की मांग को लेकर पुरवासियों ने दिया ज्ञापन

प्रकाश जैन चपलोत 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  पुर कस्बे के श्री पातोला महादेव मन्दिर, एवं जिंदल शाॅ लिमिटेड के समीप वन क्षेत्र में पिछले कई महिनों से अज्ञात पेंथर का आंतक बना हुुआ है। अब तक दर्जनों पालतु पशु एवं बच्छडों का वह शिकार कर चुका है। ग्रामीणों ने पंेथर को पकडने के लिये कई बार वन विभाग को भी लिखा, मगर उनके प्रयास मात्र खानापूर्ति करने में रहें। बुधवार को पुर कस्बे के सैकड़ों ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उतम सिंह शेखावत को ज्ञापन देकर पेंथर से निजात दिलाने की मांग की।