गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के लिए भीलवाड़ा से दल रवाना

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने अजमेर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रशिक्षणार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी तथा चयनित प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहें। 

शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के माध्यम से महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर संभाग स्तर पर 25 जून से 27 जून 2022 तक शिविर स्थल महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में आयोजित किया जायेगा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले के प्रत्येक उपखंड से 7-7 गैर सरकारी सदस्य प्रशिक्षणार्थी इसमें भाग लेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के शिविर स्थल पर लाने ले जाने के लिए परिवहन व्यवस्था की गई है।