केन्द्र की योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो : सांसद बहेडिया

भीलवाड़ा पहला ऐसा जिला है जहां शत प्रतिशत महिला मैट : जिला कलक्टर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की समीक्षा बैठक सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वित्तीय वर्ष 2022-23 की माह मई-2022 तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। 

बैठक में सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने योजनाओं को समय पर पूर्ण कराए जाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला प्रमुख श्रीमति बरजी बाई, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं विभिन्न जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा पहला ऐसा जिला है जहां 100 प्रतिशत महिला मैट नियुक्त की गई है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की जानकारी दी। वहीं बैठक के दौरान पलासिया ग्राम पंचायत के सरपंच ने सांसद सुभाष बहेडिया को शिकायत करते हुए कहा कि सचिव समय पर काम नहीं करता है। पंचायत के ताले लगे रहते है। जिस पर सांसद बहेडिया ने जिला कलेक्टर को कहा कि सचिव अब तक क्यो नही हटाया गया इस सचिव की पहले भी कई शिकायते आ चुकी है। पूर्व बैठकों में भी इसे हटाने के लिए कहा था फिर भी नहीं हटाया इस बात पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि सचिव को हटाये जाने के आदेश एक महीने पहले की जारी कर दिये है। मगर उक्त सचिव के पास तीन, चार पंचायतों का चार्ज हैै। इसलिये समय लग रहा है। इस पर सांसद बहेडिया ने उसे तुरंत प्रभाव से हटाने को कहा।