पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के राज्यपाल रहे स्व. शिवचरण माथुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर आवास में विगत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद किया। 

जानकारी के अनुसार शहर के गांधी नगर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री माथुर के घर की देखरेख जयपुर निवासी उनके पुत्र प्रदीप माथुर करते है। जो जयपुर ही रहते है। मगर भीलवाड़ा स्थित मकान पर चैकीदार नरेन्द्र सिंह रहता है। पिछले दिनों 22 जून को अज्ञात चोर ने मकान मंे प्रवेश कर कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी के आरोप में स्मैक के नशेडी युवक शनि को गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।