www.daylife.page
भीलवाड़ा। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं के लिये आयोजित शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् एक माह के समर कैम्प में 1500 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड कर लाभान्वित हुए। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विद्याभवन सोसायटी के सहयोग से आयोजित इन शिविरों 300 विद्यार्थियों ने उदयपुर के विद्या भवन में आवासीय कैम्प तथा 1200 विद्यार्थीयों ने आगुचा, चित्तौड़गढ़, दरीबा, देबारी व जावर के गैर आवासीय कैम्प में भाग लिया। आगुचा में हुरड़ा विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में प्रधानाचार्य ओम शर्मा, महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर, व्याख्याता मिश्री लाल खारोल, सावर लाल बैरवा, गुलाब जीनगर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें सीएसआर टीम व समर कैंप के 125 छात्र छात्राएं उपस्थित थी।