ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने वार्ड 22 में दिया सफाई, पॉलीथिन एवं शिक्षा का सन्देश

महापौर सौम्या गुर्जर ने दौरे के दौरान काफी लोगों की समस्याएं भी सुनी 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने वार्ड 22 (विद्याधर नगर) में दल-बल के साथ दौरा किया। मौके पर उनके साथ वार्ड 22 के पार्षद प्रदीप तिवाड़ी, वार्ड 23 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी नाथूराम गुर्जर, नगर निगम अधिकारी, फोटोग्राफर एवं स्थानीय लोग भी साथ थे। 

इस अवसर पर महापौर ने बाजार के दुकानदारों को पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की समझाइश की। गुर्जर ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें सुलभ शौचालय की बिगड़ी दशा को उन्होंने देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए व आसपास फैली गन्दगी को सुचारु रूप से साफ रखने की बात कही। 

सौम्या गुर्जर ने बच्चों के लिए चल रही आँगनबाड़ी का भी मुआयना किया व बच्चों के साथ दरी पर बैठकर उनसे सादगी के साथ बातचीत की। साथ ही आंगनबाड़ी के लिए वार्ड पार्षद प्रदीप तिवारी से जानकारी ली। दौरे के दौरान लोगों ने स्थानीय समस्याओं से महापौर को अवगत कराया जिन्हें महापौर ने गंभीरता से सुना व समाधान की बात कही।