हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को 2022 ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। रामपुरा आगुचा माइंस को धातु और खनन क्षेत्र के लिए ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड के तहत् एनर्जी कंजर्वेशन डायमंड और वाटर कंजर्वेशन में प्लैटिनम कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जम्मू में आयोजित समारोह में दिया गया। संगठन का उद्देश्य पुरस्कार समारोहों का आयोजन और संचालन करना है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा और जल संरक्षण, नवीकरणीय पहल, पर्यावरण पहल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगठनों, संघों को पहचानना और सम्मानित करना है। 

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जम्मू और कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और ग्रीन मेपल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशुतोष वर्मा मंच पर उपस्थित थे। रामपुरा आगुचा माइंस की ओर से जीएम ओडी, जे बालसुब्रमण्यम, एजीएम ई एंड आई प्रफुल पटेल, और  प्रदीप दुहान, जल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त किया।