सांभर पालिका के आश्वासन पर लोगों ने तोड़े चबूतरे
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय जानकी विहार काॅलोनी में नगरपालिका की ओर से बनवायी सीसी सड़क के दोनों तरफ लोगों के घरों के आगे पानी निकासी के लिये नालियों का निर्माण तीन माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। नालियों के अभाव में पानी निकासी नहीं होने से आसपास के घरों के आगे इकट्ठा हो रहा है। बारिश के आने से पहले यदि नालियों का निर्माण नहीं करवाया गया तो इससे हालात और ज्यादा विकट हो सकते है।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी व नागरिक तरूण कुमार उपाध्याय ने बताया कि नगरपालिका के आश्वासन पर लोगों ने अपने खर्चे से घरों के आगे बने चबूतरे तोड़ दिये थे तथा पालिका की ओर से नालियों के निर्माण करवाये जाने का ठोस आश्वासन दिया गया था, पालिका ने विश्वास में लेकर चबूतरे तो तुड़वा दिये लेकिन राजनीति के चलते यहां पर नालियां नहीं बनायी जा रही है, अनेक दफा इस मामले पालिका प्रशासन को अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद नालियां नहीं बनाकर यहां के लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।
अब यहां के लोगों ने अपने घरों के जमा पानी से निजात पाने के लिये अपने स्तर पर व्यवस्था की हुयी है, लेकिन यह समस्या अब और गहरी होती जा रही है, इससे यहां के लोगों में पालिका प्रशासन की इस कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इन लोगाें का कहना है यदि पालिका की ओर से समय रहते नालियों का निर्माण नहीं करवाया गया तो मजबूरन इसके लिये सरकार तक आवाज उठायी जायेगी। इसी प्रकार सांभर से फुलेरा जाने वाली रोड़ भी जगह जगह से छलनी हो चुकी है, इस दिशा में भी जिम्मेदार विभाग अपनी आंखे मूंदे बैठा है।