मुस्लिम भाईयों ने सांभर ईदगाह में नमाज अदा कर ईद मनाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां रेलवे स्टेशन स्थित ईदगाह में मंगलवार को मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी। शब्बीर मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि ईद की नमाज सुबह आठ बजे काजी-ए-शहर नुरूल हसयन उस्मानी ने अदा कराई। कोरोना महामारी के प्रकोप के दो वर्ष बाद ईदगाह में नमाज अदा करने के दौरान मुस्लिम भाईयों में जबरदस्त खुशी देखी गयी। ईद के पवित्र मौके पर एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते हुये मुबारकबादी दी। 

अंजुमन हुसामियां इस्लामिया दरगाह कमेटी की तरफ से खास इंतेजामात किये गये। ईद के मौके पर लोगों ने शर्बत परोसा तथा हिन्दू मुस्लिम सौहाद की मिसाल पेश की। काजी जीएच उस्मानी, शेख शमीमुलहक, दरगाह खादिम सैय्यद अलताफ अहमद, बाबू खां अगवान, अजीज मोहम्मद रंगरेज, इलियास बाबू रंगरेज, अहसान उल हक, एजाज उल हक, शोहरत अली, अताल्लाह खान, मास्टर नसीरूद्दीन, जाकिर हुसैन, उम्मेद अली, मोहसिन खान, मुस्तकिम खान, सिराजुद्दीन मंसूरी, निसार बैग, जावेद बैग, हनीफ खान, शकील माेहम्मद, मुकेश मोर्य, भंवरलाल बासीवाल, इमरान कुरैशी, शरीफ अब्बासी, आरिफ मंसूरी, रणजीत सारसर, अहसान खान शेख सहित अनेक ने ईद के मौके पर एक दूसरे को मुबारक बाद दी।